ऐसा! बाइक लेकर युवक फरार…

 


(सैदपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रविवार की देर रात बाइक स्वामी के नजरों के सामने से ही सड़क पर खड़ी बाइक लेकर युवक फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस छानबीन में जुट गई। 

जानकारी के मुताबिक सैदपुर क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह रविवार की रात करीब दस बजे अपनी बाइक से गेहूं के फसल की सिंचाई करने के लिए खेत पर गए। बरहपुर-मठिया मार्ग पर बाइक खड़ा कर खेत में चले गए। कुछ देर बाद बाइक लौटे तो देखा कि दो युवक उनकी बाइक स्टार्ट कर रहे है। जब तक दौड़कर मौके पर पहुंचते और शोर मचाते, तब तक युवक बाइक लेकर फरार हो गए। उन्होंने इसकी जानकारी परिवार सहित अन्य लोगों को देते हुए इधर-उधर युवकों की तलाश किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। 

पीड़ित ने भीमापार पुलिस चौकी पर सूचना देने के साथ ही सैदपुर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD