ऐसा! वाहन चेकिंग के दौरान इतने लाख बरामद...

 


(खानपुर)गाजीपुर। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सैदपुर विधानसभा में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए बनाई गयी निगरानी टीम द्वारा सोमवार कि रात करीब नौ बजे हाईवेेेे पर खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान स्कॉर्पियो वाहन सवार एक व्यक्ति के पास से साढ़़े तीन लाख रुपया कैश पकड़ा गया। इतने कैश का संतोषजनक हिसाब किताब ना दे पाने के कारण, टीम द्वारा उसे सील कर कब्जे में ले लिया गया । विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में निगरानी दस्ते बेहद सतर्क दिखाई दे रहे हैं। जगह-जगह पुलिस बल के साथ टीम प्रभारी वाहनों की चेकिंग में लगे हुए हैं। इसी क्रम में खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर सिधौना तिराहे के पास एसएसटी उड़नदस्ता टीम प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में खानपुर थाना अध्यक्ष घनानंद के साथ वाहन चेकिंग की जा की जा रही थी । तभी टीम के सदस्यों ने वाराणसी के तरफ से आ रही एक स्कार्पियो वाहन को रुकवाया । जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से साढ़े तीन लाख रुपए बरामद हुए। पूछे जाने पर गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रविशंकर सिंह निवासी हल्दी जिला बलिया बताया। टीम ने जब उनसे उक्त कैश रुपयों के बारे में जानकारी मांगी तो, वह टीम को संतुष्ट नहीं कर पाए। जिसके बाद टीम ने पैसे को जप्त करते हुए, रविशंकर को पैसे के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए पांच दिन का समय दिया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD