गाजीपुर। शहर के आरटीआई मैदान में दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में प्रधानमंत्री एक घंटा पांच मिनट तक रहेंगे। रविवार की शाम जिला प्रशासन को उनका प्रोटोकाल मिल गया। जिसके मुताबिक 2:40बजे पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर गाजीपुर पहुंचेगा। 2:50 से 3:30 बजे तक वह जनसभा करेंगे। इसके बाद 3:45 पर हेलीकॉप्टर द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद जिले में उनका चौथी बार आगमन होगा। पीएम के आगमन को एसपीजी ने शनिवार से ही यहां डेरा डाल दिया है। मैदान का निरीक्षण करने के बाद रविवार से टेंट लगना भी शुरू हो गया। इस मंच से प्रधानमंत्री दो मार्च को चुनावी जनसभा को संबोधित कर पूर्वांचल की राजनीति को साधेंगे।