जखनियां विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

 




स्थानीय जखनियां। आज जखनियां विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ने मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में रामबन, भुड़कुड़ा, गोड़िहरा, बुढ़ानपुर, घटारो, हथियाराम, बेलहरा, लक्ष्मनपुर, झोटना, मीरपुर, ओड़ासन सहित अनेक गांवों में भ्रमण कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने लिए समर्थन माँगा। रामराज वनबासी ने कहा भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो लोगो के जीवन मे खुशहाली ला सकती है। पार्टी की सोच में सबका साथ सबका विकास है जो आप सब के विश्वास और प्रयास से सम्भव हुवा। वनबासी ने कहा आपलोगो का आशीर्वाद मिला तो मैं विधायक नही आपका भाई, आपका बेटा, आपका हमदर्द बनके काम करूँगा। इस पिछड़े क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता में है। मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि भाजपा सर्वांगीण विकास करती है। आज़ादी के बाद अबतक जो भी जखनियां के विधायक बने कुछ नही किया, मनोज सिन्हा जी जीते कई योजनाएं शुरू हुई पर उनको भी विरोधियों ने जात-पात की राजनीति कर हरा दिया, ऐसे में विचार करे हमे जात-पात चाहिए या विकास चाहिए। अपना मत सोच समझकर दीजिए। सपा का हाथ और साथ आतंकवादियों और अपराधियों के साथ है। भाजपा राष्ट्रवाद के साथ है, और प्रदेश में भयमुक्त शासन देने का काम करेगी। भ्रमण में महामंत्री पीयूष सिंह, धर्मवीर राजभर, राजकुमार वनबासी, धीरेंद्र सिंह, दशरथ चौहान, रामाश्रय पाण्डेय, अरविंद भारती, मंटू सिंह, उमाशंकर राजभर, प्रमोद चौहान सहित प्रमुख पार्टी कार्यकर्ता और सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD