गाजीपुर। विधान सभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आईजी वाराणसी क्षेत्र वाराणसी के. सत्यनारायण ने सोमवार को सातो विधान सभा क्षेत्रों के नामांकन स्थलो एवं कक्षो का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन स्थल पर प्रत्याशी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के गाईड लाईन का शत-प्रतिशत पालन किया जाये। किसी भी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस दौरान उन्होने नामांकन स्थल पर शान्तिपूर्ण ढंग से नामांकन होने पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होने जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाये गये कन्ट्रोल रूम, एम सी एम सी कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिया। इस दौरान आईजी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया, सीओ सिटी ओजस्वी चावला एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।