अपराध के संबंध में आईजी ने पुलिस लाइन में किया मीटिंग

 



गाजीपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण तथा सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारीगणों के साथ विधानसभा चुनाव 2022 व अपराध के संबंध में मीटिंग की गई। चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी को सख्त निर्देश दिया गया। हिस्ट्रीशीटर, अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने व चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। 

आईजी द्वारा सभी को थाने पर मीटिंग कर अपराधियों के बारे में जानकारी कर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सभी को सख्त निर्देश दिया गया। 

उसके पश्चात आईजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, पुलिस लाइन में क्वाटर गार्द, शस्त्रागार तथा पुलिस लाइन में बने महिला हास्टल का निरीक्षण किया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD