चोरी के सामान के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार

 



 (कासिमाबाद)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली।

आपको बता दें कि स्थानीय थाना पर मुकदमा के चोरी के सामान के साथ चार अभियुक्तो को गिरफ्तार‌ किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 06/07.02.22 की रात्रि मे महडौर चट्टी पर अवनीश राय कि दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर नकब काटकर गेहू की चोरी की गयी थी, उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 08.02.22 को सलामत पुर चट्टी से समय करीब 5.20 बजे चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से चोरी की गयी 25 बोरी गेहू व घटना मे प्रयुक्त पिकप वरामद की गयी तथा अभियुक्तो की निशानदेही पर मु0अ0सं0 05/22 व 06/22 धारा 457,380 भादवी थाना बिरनो मे चोरी तीन बैटरी, दो इन्वार्टर ,दो बीपी मशीन व एक बेट मशीन ,एक चार्जर व पांच प्लास्टिक की कुर्सी ,एक अदद कम्प्युटर की कुर्सी बरामद किया गया तथा अभियुक्त मंटू राजभर के पास से एक रायफल 315 वोर व दो जिन्दा कारतूस 315 वोर बरामद हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त मन्टू राजभर पुत्र मोहन राजभर, जयमंगल राजभर पुत्र शिवबदन राजभर,फागू राजभर पुत्र सुरेन्द्र राजभर,कृष्णा शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा समस्त निवासी गण ग्राम मुहम्मदपुर कुशुम थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में रामाश्रय राय थानाध्यक्ष कासिमाबाद,उप निरीक्षक श्रीराम यादव, हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल गौरव यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार , कांस्टेबल राघवेन्द्र त्रिपाठी शामिल थे।


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
Previous Post Next Post
SKIP AD
Opt-in Icon
Get All News Updates Notification Everytime. Click YES To Join
Get Every Notification.