गाजीपुर। जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशानुसार विधान सभा वर्ष 2022 के दृष्टीगत राज्य सरकार व जिलाधिकारी द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में दिनांक 13.02.2022 को करण्डा पुलिस द्वारा गश्त/चेकिंग के दौरान मैनपुर बाजार में सदर विधान सभा के बसपा प्रत्याशी राज कुमार गौतम पुत्र रणविजय सिंह निवासी ग्राम मैनपुर थाना करण्डा गाजीपुर (पूर्व बसपा विधायक) व रमायन राम पुत्र स्व0 जीऊत राम निवासी ग्राम मानिकपुर कोटे थाना करण्डा व 10-15 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वर्ष 2022 विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये निर्वाचन में असम्यक असर डालने के उद्देश्य से बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के चुनाव कार्यालय खोलना व झण्डा, बैनर लगाकर चुनाव प्रचार करते हुए पाये गये । जिस संबंध में थाना करण्डा पर अभियोग संख्या 30/22 धारा 188/171 F पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला थाना करण्डा, कांस्टेबल अजीत कुमार थाना करण्डा, रि0 कांस्टेबल रविप्रकाश,हेड कांस्टेबल कृष्णचन्द चौरसिया थाना करण्डा शामिल थे।