गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए जनपद गाजीपुर में पोलिंग बूथ बनाए जाने के दृष्टिगत विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया तथा बूथ बनाए जाने के दृष्टिगत उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली गई व कमियों को ठीक करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा लुदर्स कॉन्वेंट स्कूल, सिटी इंटर कॉलेज, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन, कम्पोजिट विद्यालय गोरा बाजार आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।