गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम.पी. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने नवीन मण्डी जंगीपुर में बनाये जाने वाले स्ट्राग रूम/मतगणना स्थल/पाकिंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैम्प, बिजली, शौचालय, पेयजल, वैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, जनरेटर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने इसके साथ ही मण्डी परिषद के सचिव को निर्देश दिया कि पूरे मण्डी परिसर में साफ-सफाई के साथ कक्षों के खिड़की, दरवाजा, रोशनदान पूर्णतया् ठीक करा ले, जिससे मतगणना के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पहले से ही आवश्यक सुविधाए सुनिश्चित कर ली जाय। जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार पर रैम्प बनाने, तथा कक्षों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल पर बनाये जाने वाली मीडिया सेंन्टर को भारत निवार्चन आयोग के गाईड लाइन के अनुसार बनाया जाय। जिसमें सभी आवश्यक उपकरण की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाय। पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर आने व जाने वाले रास्ते का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0), एस.पी.सिटी गोपीनाथ सोनी, सी0ओ0सी0टी ओजस्वी चावला, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, स्टेनो रमेश पाल एवं चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।