(सदर)गाजीपुर। बीती रात स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नुरुद्दीनपुरा में एक बंद मकान में चोर ने नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए।घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।इस मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के नुरुद्दीनपुरा निवासी जफर इकलाब कैंसर पीड़ित अपनी मां का आपरेशन कराने के लिए मकान में ताला बंद कर वाराणसी गए थे। गुरुवार की रात वह घर पहुंचा। कमरा में पहुंचे तो देखा कि दो आलमारी टूटी हुई थी। ढाई लाख नकदी के साथ ही पांच लाख का सोने-चांदी का जेवरात गायब था।पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। चोरी की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की।