(सदर)गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसपा प्रत्याशी ने संबंधित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा से सदर प्रतयाशी डा. राजकुमार सिंह गौतम अपने समर्थकों संग पार्टी कार्यालय से नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना हुई लेकिन सांसद तिराहा पर लगाए गए बैरिकेडिंग के पास तैनात पुलिस बल ने सभी समर्थकों को रोक लिया।
इसके बाद डा. राजकुमार सिंह प्रस्तावकों के साथ कक्ष में पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस ने समर्थकों को बैरिकेडिंग के पास ही रोक लिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया जारी रही।