भाजपा प्रत्याशी रामराज वनबासी किया जनसंपर्क

 



स्थानीय जखनिया। भाजपा प्रत्याशी रामराज वनबासी मनिहारी मंडल द्वितीय के सिखड़ी, सहवारी दिलावरपट्टी करसाही, मोहब्बतपुर, ओसीपुर, मधुबन, मलिकपुरा, छपरी बखरा सहित अन्य गांव में घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और जखनिया विधानसभा में कमल खिलाने की अपील किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों में काफी उत्साह था क्षेत्रवासियों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। माताएं, बहने, बड़े-बुजुर्ग, युवा भारतीय जनता पार्टी के सरकार द्वारा किए गए कार्यों से संतुष्ट दिखे। प्रत्याशी रामराज वनबासी ने कहा भाजपा सरकार ने बिजली, खाद, पानी, किसान सम्मान निधि, गरीबों को आवास, मुफ्त बीमा सहित तमाम विकास के कार्य किये है। सरकार की सारी योजनाएं बिना भेदभाव के सभी लोगों तक पहुंची है। विपक्ष की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बना कर छोड़ दिया था, आज भाजपा सरकार मोदी योगी के नेतृत्व में प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। इसी क्रम में व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने फूलपुर बुढानपुर, हथियाराम पदुमपुर खानपुर के राजभर एवं हरिजन बस्तियों में जनसंपर्क और लोगों से अपील की आप भाजपा को वोट दीजिए, पार्टी की पहली प्राथमिकता गरीबों का उत्थान, उनका सम्मान, सुरक्षा, भय मुक्त शासन है। वर्मा ने कहा रामराज वनबासी बेहद सरल और ईमानदार प्रत्याशी हैं। इन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों की भलाई के लिए लगा दिया। आप लोगों का जन समर्थन रहा तो निश्चित रूप से सरकार बन जाने के बाद रामराज के नेतृत्व में क्षेत्र का भाग्य खुल जाएगा और विकास की गंगा बहेगी। इसी क्रम में मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, पीयूष सिंह, श्रम आयोग के मुराहु राजभर, अनिल पाण्डेय अलग अलग क्षेत्रों में निकले। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नीतू जायसवाल, अजय राय, राजकुमार बनवासी, अरविंद भारती, प्रशांत सिंह, वीरेंद्र चौहान, मंटू सिंह, लाल बहादुर चौहान, अशोक प्रधान, ओम प्रकाश पांडेय, दशरथ चौहान, पुनीत सिंह सहित काफी संख्या में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD