मिला सात फीट लंम्बा अजगर

 




(सुहवल)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत कालूपुर पटकनियां मार्ग पर एक निजी स्कूल के समीप शाम को पायथन प्रजाति का सात फीट लंम्बा अजगर का बच्चा मिला ।जिसे देख लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। इस दौरान उसे देखने वालों की भीड इकठ्ठा हो गई। विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर पहुंचे वन विभाग के क्षेत्रीय वन दरोगा प्रमोद कुमार राय और फारेस्टर अशोक कुमार ने काफी मशक्कत के बाद उसे अपने गिरफ्त में लिया। जिसके बाद उसे चक्काबांध स्थित प्राकृतिक आवास में छोड दिया गया। विभाग के अनुसार अजगर काफी धीमी गति से चलते है ,मगर भूख लगने पर अपने निवाले की तलाश में निकलते समय इनकी चार से दस किमी प्रति घंटे रहती है । इस दौरान मार्ग से गुजर रहे वाहनों या अन्य किसी तरह की हलचल मिलते ही यह तेज आवाज के साथ झपट रहा था जिसके चलते लोग सहम जा रहे थे । वन विभाग के अनुसार पाए गए अजगर जो करीब डेढ वर्ष का रहा उसका वजन तीस किलो के आसपास था। ऐसे प्रजातियो के अजगर की निर्धारित उम्र 35 से 40 वर्ष तक होती है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD