ताईक्वांडो में मेघबरन कॉलेज विजेता 6 स्वर्ण के साथ करमपुर ने जीता ताईक्वांडो का खिताब

 


सैदपुर(गाजीपुर) वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बंध अन्तर महाविद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मेघबरन सिंह पी.जी. कॉलेज करमपुर ने खिताब पर कब्जा कर लिया है । विगत शुक्रवार को देर सांम तक आयोजित अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में करमपुर की टीम से कुल 6 अलग अलग भार वर्ग से 6 ख़िलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे सभी ख़िलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता हेतु अपना चयन वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टीम में करा लिया है । अवगत हो कि पुरुष उम्र वर्ग में 8 भार वर्ग होते हैं जिसमे 6 पर करमपुर का कब्जा हुवा अन्य 2 ख़िलाड़ियों में टी.डी. कॉलेज जौनपुर के जय सिंह ने 73किग्रा में तो मूलचंद महाविद्यालय होलीपुर के शिवम जायसवाल ने 80 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । प्रतियोगिता में विजेता टीम करमपुर से 54 किग्रा में हिमांशु कोहली, 58 किग्रा में बिपूज कुशवाहा, 63 किग्रा में सुरेश धानु, 68 किग्रा में ऋषी राय, 87 किग्रा में सत्यम श्रीवास्तव और एबभ 87 किग्रा में दिलीप कुमार गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु अपना चयन कराया । मेघबरन सिंह पी.जी. कॉलेज करमपुर के ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह जीत हमसबके आदर्श स्वर्गीय तेजबहादुर सिंह उर्फ भैया को समर्पित करता हूँ । उनके आर्शीवाद से ही यह सब सम्भव हो पाता है ।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD