गाजीपुर। ब्रिटिश जंजीरों की जकड़ से भारत को मुक्त कराने में एवं स्वयं को न्यौछावर करने वाले वीरों की याद दिलाता हुआ यह पर्व गणतंत्र दिवस हमें आज भी उमंग जोश एवं एकता की भावना से भर देता है। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व को मनाने अपने देश के वीर शहीदों की शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बच्चों के शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध चोचकपुर मोड के पास स्थित ये स्कूल गंगा ज्ञान अस्थल्म स्कूल में बुधवार को गणतंत्र भारत की 73 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा ज्ञान अस्थालम स्कूल के एमडी नरेंद्र सिंह यादव ने झंडारोहण करके किया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मल्यारसन ने अपने वक्तव्य में अपने महान राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों उनके कर्तव्यों एवं गणतंत्र दिवस की महत्ता के प्रति अपने सुविचार उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के समक्ष प्रस्तुत किए। साथ ही साथ विद्यालय के कलर्क C,B पांडे व मनचंदा उपाध्याय एवं अध्यापक अनिल दुबे, नवा मैम,रतीश सिंह,अभिषेक सिंह यादव,तमिल, सुनैना सिंह, एवम समस्त गंगा ज्ञान अस्थल्म के कर्मचारी गण ने अपने वक्तव्य में संविधान के प्रति हमारे उत्तरदायित्वों का स्मरण कराते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइ दी। तत्पश्चात सभी लोगों ने मिष्ठान ग्रहण किया।
गंगा ज्ञान अस्थलम स्कूल चोचकपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
Sudhanshu Dwivedi
0
Tags
Breaking news