गाजीपुर | नन्दगंज थाना क्षेत्र के श्रीगंज ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि सोनू बिंद ने समाचार प्रकाशित करने पर जनपद के तेजतर्रार पत्रकार पत्रकार अमित उपाध्याय को जान से मारने की धमकी दिया।
महिला ने प्रधान प्रतिनिधि सोनू बिंद पर आवास के नाम पर दस हजार रुपए लेने का आरोप लगाई थी जिसको लेकर बीते चौदह जनवरी को पत्रकार ने समाचार प्रकाशित किया था कुछ ही देर बाद प्रधान प्रतिनिधि ने व्हाट्सएप काल करके पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई मेरे गांव में आने की अगर अब आ गये तो तुम्हें जान से मार दूंगा जिससे भयभीत होकर पत्रकार अमित उपाध्याय ने सोलह जनवरी को नन्दगंज थाना में तहरीर दिया था जिसको लेकर एसओ नन्दगंज धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधान प्रतिनिधि के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया।