बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कासिमाबाद (गाजीपुर)। रविवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल सहकारी कताई मिल बड़ौरा के सामने कासिमाबाद – मऊ मार्ग पर एक बोलेरो बाइक सवार को धक्का मारती हुई अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बोलेरों में सवार एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक बरेसर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी योगेश गुप्ता (28) अपने परिवार के साथ बरेसर बाजार में रहता हैं । वह रविवार की शाम को घर से मासूम बच्चे को देखने के लिए अपने ससुराल कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सनेहुंआ गांव बाइक से जा रहा था। बताते है कि देर शाम वह कासिमाबाद- मऊ मार्ग पर स्थित पूर्वांचल सहकारी कताई मिल बड़ौरा पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो से आमने सामने टक्कर हो गई । टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार योगेश गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई । दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बोलेरो में बैठे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जहां पर चिकित्सकों ने योगेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया । गंभीर रुप से घायल बोलेरो में सवार नोनहरा थाना क्षेत्र के लावां गांव निवासी सोनी कश्यप (45) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में योगेश गुप्ता की पत्नी सुनैना गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पुलिस ने पलटी बोलेरो को थाने ले आई।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD