(रेवतीपुर) गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को कामयाबी मिली।
आपको बता दें कि पुलिस टीम चेकिंग के दौरान भक्सी का डेरा तिराहा पर करीब तीन बजकर पच्चीस मिनट पर बाईक सवार दो व्यक्ति आते हुए पुलिस टीम को दिखाई दिया। पुलिस टीम ने व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया अचानक पुलिस टीम पर ही फायर कर पीछे घुमकर भागने का व्यक्तियों ने प्रयास किया लेकिन अभियुक्त फिसल कर गिर गये ।
पुलिस टीम ने साहस का परिचय दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त अख्तर अंसारी (24) पुत्र कयामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम मुखरांव थाना कुचिला जनपद कैमुर भभुआ बिहार व महावीर(23) पुत्र स्व. लालजी निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर गाजीपुर है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ग्यारह अवैध असलहा ,दस जिंदा कारतूस ,एक खोखा कारतूस जिसमें दस तमंचा/ कट्टा अवैध (315) बोर, एक पिस्टल एक मोटरसाइकिल तथा पंद्रह सौ रूपया बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पन्ने लाल,उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा, कांस्टेबल चालक विजय यादव, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल मृदुल श्याम मणि त्रिपाठी शामिल थे।